Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Prakash Dhyani Opened The Account : 2022 को लेकर लगातार सीटों पर दावेदारी

Prakash Dhyani Opened The Account

Prakash Dhyani Opened The Account

Prakash Dhyani Opened The Account : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लगातार सीटों पर दावेदारी के लिए नेताओं की होड़ लगी हुई है। बात करें भाजपा की तो धर्मपुर सीट पर आज भाजपा के वरिष्ठ  नेता प्रकाश सुमन ध्यानी ने ताल ठोकते हुए धर्मपुर सीट से लड़ने का निश्चित किया और अपनी दावेदारी पर पूर्ण भरोसा जताते हुए चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अंतर्गत अपना अकाउंट खोला।

Prakash Dhyani Opened The Account : पूर्व विधायक विनोद चमोली ने कोई भी कार्य नहीं किए

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा धर्मपुर सीट से मुझे प्रत्याशी घोषित करेगी। क्योंकि यहां के पूर्व विधायक विनोद चमोली ने कोई भी कार्य नहीं किए जिससे साफ झलकता है कि धर्मपुर  सीट पर 15 से 20 दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। उन्होंने कार्य किए होते तो कोई दावेदार सामने नहीं आता वहीं दूसरी ओर में 50 वर्षों से भाजपा का सेवादार हूं। और इसलिए मुझे टिकट मिलना चाहिए चुनाव के लिए मेरी ओर से पूरी तैयारी की हुई है।

Exit mobile version