Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश पुलिस का ‘मिशन हौसला’ लगातार कर रहा लोगो की मद्द

Dehradun - The mission of the State Police is playing an important role in the fight against Corona. Under the Mission Hausla, the contact numbers of the Kovid control rooms established in all the districts and their nodal officers have been shared. Let us tell you that under the Mission Hausla, till now the State Police has received 3278 phone calls, acting on which a total of 355 people have oxygen cylinders, 216 people in hospital beds, 77 people have plasma donation, 4007 people have medicines, Ambulance facilities to 86 people, ration to 506 people, including 202 Corona infected have been cremated. Let me tell you, SSP Tehri Ms. Trupti Bhatt has given the name of 'Mission Hausla' to the efforts being made by the Uttarakhand Police. Under this mission, the police of the state is providing all necessary services including medicines, oxygen, plasma, ration. Under the Mission Hausla, the contact numbers of the Kovid control rooms established in all the districts and their nodal officers have been shared.

देहरादून – कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश पुलिस का मिशन हौसला एक अहम भूमिका निभा रहा है । मिशन हौसला के तहत प्रदेश सभी जनपदों में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम एवं उनके नोडल अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर शेयर किए गए हैं। आपको बता दें, कि मिशन हौसला के तहत अभी तक प्रदेश पुलिस को  3278 फोन काॅल प्राप्त हुए, जिन पर कार्यवाही करते हुए कुल 355 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर, 216 लोगों को अस्पताल में बेड, 77 लोगों को प्लाज्मा डोनेशन, 4007 लोगों को दवाईयां, 86 लोगों को एंबुलेंस की सुविधा, 506 लोगों को राशन, सहित 202 कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार किया गया है।

बता दें, उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये जा रहें प्रयासों को  एस0एस0पी0 टिहरी सुश्री तृप्ति भट्ट ने ‘मिशन हौसला’ का नाम दिया गया है। इस मिशन के तहत राज्य की पुलिस लोगो को दवाइयां, ऑक्सीजन, प्लाजमा, राशन सहित हर जरूरी सेवा उपलब्ध करा रही है। मिशन हौसला के तहत प्रदेश सभी जनपदों में स्थापित कोविड कन्ट्रोल रूम एवं उनके नोडल अधिकारियों के सम्पर्क नम्बर शेयर किए गए हैं।

 

Exit mobile version