Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 2756 नए मामले,81 की मौत

Dehradun: In the last few cases of Corona in the state, there is a decline. Talking about the figures, let us know that in the last one day, 2756 new cases of corona have been reported in the state. While 81 people have been killed due to corona infection. On the other hand, 6674 people have recovered and returned home. Looking at these figures, it seems that the outbreak of the second wave of Corona has reduced in the state, which is a relief news. It is worth noting that in view of the corona infection, the state government once again has corona in the state The curfew has been extended to 1 June. In which district, how many corona patients Almora - 234 Bageshwar - 70 Chamoli - 226 Champawat-74 Dehradun - 524 Haridwar-200 Nainital - 209 Pauri Garhwal-109 Pithoragarh - 124 Rudraprayag - 161 Tehri Garhwal - 264 Udham Singh Nagar - 452 And Uttarkashi-109

देहरादून : प्रदेश मे बीते कुछ कोरोना के मामलो में गिरावट देखने को मिल रही है । आंकड़ो की बात करें तो बता दें, कि बीते एक दिन में प्रदेश में कोरोना के 2756 नए मामले सामने आए है । जबकि कोरोना संक्रमण से 81 लोगो की मौत दर्ज हुई है । वहीं दूसरी और देखा जाए तो 6674 लोग ठीक होकर घर भी लौटे है । इन आंकड़ो को देखकर लग रहा है की प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो गया है , जो कि एक राहत भरी खबर है । ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है ।

किस जिलें में कोरोना के कितने मरीज

अल्मोड़ा – 234
बागेश्वर – 70
चमोली – 226
चंपावत -74
देहरादून – 524
हरिद्वार -200
नैनीताल- 209
पौड़ी गढ़वाल -109
पिथौरागढ़ – 124
रुद्रप्रयाग – 161
टिहरी गढ़वाल – 264
उधम सिंह नगर – 452
और उत्तरकाशी -109

 

 

Exit mobile version