देहरादून : प्रदेश मे बीते कुछ कोरोना के मामलो में गिरावट देखने को मिल रही है । आंकड़ो की बात करें तो बता दें, कि बीते एक दिन में प्रदेश में कोरोना के 2756 नए मामले सामने आए है । जबकि कोरोना संक्रमण से 81 लोगो की मौत दर्ज हुई है । वहीं दूसरी और देखा जाए तो 6674 लोग ठीक होकर घर भी लौटे है । इन आंकड़ो को देखकर लग रहा है की प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब कम हो गया है , जो कि एक राहत भरी खबर है । ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है ।
किस जिलें में कोरोना के कितने मरीज
अल्मोड़ा – 234
बागेश्वर – 70
चमोली – 226
चंपावत -74
देहरादून – 524
हरिद्वार -200
नैनीताल- 209
पौड़ी गढ़वाल -109
पिथौरागढ़ – 124
रुद्रप्रयाग – 161
टिहरी गढ़वाल – 264
उधम सिंह नगर – 452
और उत्तरकाशी -109