Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में ब्लैक फंगस मरीजों का आंकड़ा 100 के पार

Dehradun - Corona patients are decreasing in Uttarakhand. So at the same time, black fungus infection seems to be becoming a new problem. The number of black fungus patients is increasing continuously in Jinh Pradesh. Let us tell you that so far 101 patients of black fungus have been exposed in the state. While 9 people have died due to black fungus infection. According to information received by the Health Department, 64 out of 101 patients infected with black fungus are undergoing treatment at Rishikesh Local AIIMS Hospital. While 17 patients infected with black fungus Himalayan Medical College is admitted. It is worth noting that despite the treatment of this epidemic in the state, the death rate is much higher than the corona. As such, black people have killed 9 people in the state so far, in which 5 patients have died in AIIMS, 2 in Himalayan, one each in Sushila Tiwari Medical College and Rudrapur.

देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना के मरीज जहां कम हो रहे है । तो वहीं ब्लैक फंगस संक्रमण नयी मुसीबत बनता नजर आ रहा है । जीं हा प्रदेश में ब्लैक फंगस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । आपको बता दें, कि प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 101 मरीज सामने आ चुके है । जबकि ब्लैक फंगस संक्रमण से 9 लोगो की मौत हो चुकी है ।
स्वास्थय विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ब्लैक फंगस से संक्रमित 101 में से 64 मरीजों का इलाज ऋषिकेश स्थिक एम्स अस्पताल में चल रहा है । जबकि ब्लैक फंगस से संक्रमित 17 मरीज हिमालयन मेडिकल कॉलेज में भर्ती है । गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में इस महामारी के इलाज के बावजूद मृत्यु दर कोरोना से बहुत अधिक है । जैसे कि प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस 9 लोगो की जान ले चुका है , जिसमें एम्स मे 5 , हिमालयन में 2, सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और रुद्रपुर में भी एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है,

Exit mobile version