देहरादून – प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जोर पकड़ रहा है । वहीं कोरोना का यह बढ़ता आंकड़ा प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है । आपको बता दे, कि बीते 24 घंटो में कोरोना के 7127 नए मामले सामने आए है । जबकि 122 मरीजों की मौत दर्ज हुई है । दूसरी ओर 5748 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 271810 हो गई है। जिसमें से 184207 मरीज ठीक हो चुके है ।
स्वास्थय विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक 2094 मामले सामने आए है । वहीं अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितो की संख्या कुछ इस प्रकार है ।
ऊधमसिंह नगर – 691
हरिद्वार – 1354
नैनीताल – 587
उत्तरकाशी – 317
पौड़ी – 361
टिहरी – 508
अल्मोड़ा – 210
रुद्रप्रयाग – 304
चमोली – 297
चंपावत – 177
पिथौरागढ़ – 156
बागेश्वर – 71