Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 7127 नए मामले, 122 लोगो की मौत

Dehradun - The outbreak of the second wave of Corona in the state is gaining momentum. At the same time, this rising figure of Corona is raising the concern of the administration. Let me tell you that in the last 24 hours, there have been 7127 new cases of corona. While 122 patients have died. On the other hand, 5748 infected patients were sent home after recovering. With this, the total number of infected in the state has reached 271810. Out of which 184207 patients have been cured. According to the latest information given by the Health Department, the maximum 2094 cases of corona have been reported in the capital Dehradun. In other districts, the number of corona infected is as follows. Udham Singh Nagar - 691 Haridwar - 1354 Nainital - 587 Uttarkashi - 317 Pauri - 361 Tehri - 508 Almora - 210 Rudraprayag - 304 Chamoli - 297 Champawat - 177 Pithoragarh - 156 Bageshwar - 71

देहरादून – प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जोर पकड़ रहा है । वहीं कोरोना का यह बढ़ता आंकड़ा प्रशासन की चिंता बढ़ा रहा है । आपको बता दे, कि बीते 24 घंटो में कोरोना के 7127 नए मामले सामने आए है । जबकि 122 मरीजों की मौत दर्ज हुई है । दूसरी ओर 5748 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 271810 हो गई है। जिसमें से 184207 मरीज ठीक हो चुके है ।

स्वास्थय विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे अधिक 2094 मामले सामने आए है । वहीं अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितो की संख्या कुछ इस प्रकार है ।

ऊधमसिंह नगर – 691

हरिद्वार  – 1354

नैनीताल – 587

उत्तरकाशी – 317

पौड़ी – 361

टिहरी – 508

अल्मोड़ा – 210

रुद्रप्रयाग – 304

चमोली – 297

चंपावत – 177

पिथौरागढ़ – 156

बागेश्वर – 71

Exit mobile version