Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

 प्रदेश में 1 जून तक बढ़ा कर्फ्यू, जाने किन नियमों में किया गया बदलाव

Dehradun - Curfew has been extended till June 1 to prevent corona infection in the state. At the same time, the curfew imposed till June 1 has changed the opening time of the shops. Let us tell you that the time to open the shops of essential goods was from 7 to 10 o'clock. The state government has now changed it from 8 am to 11 am. At the same time, the grocery stores will open from 8 am to 12 am on May 28 and the auto mobile shops are also allowed to open during the same period. Cement and rebar shops are exempted during the second orcovid curfew building. Cement barrels and shops attached to it will be open regularly from 8 am to 11 am during curfew, in addition to cold storage and warehousing, power generation, nutrition and distribution units and services petrol pumps LPG petroleum and gas retail and storage outlets full time Will be open till

New Delhi: A view of Lajpat Nagar Market during ongoing COVID-19 lockdown in New Delhi, Friday, May 15, 2020. (PTI Photo/Manvender Vashist)(PTI15-05-2020_000210B)

देहरादून- प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक जून तक कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है । वहीं 1 जून तक लागु हुए इस कर्फ्यू में दुकानों के खोलने के समय में बदलाव किया गया है । आपको बता दें, कि जरूरी सामान की दुकानें को खोलने का समय पहले  7 से 10 बजे तक था । प्रदेश सरकार द्वारा अब इसे बदलकर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक कर दिया है । वहीं परचून वह किराने की दुकान 28 मई को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुलेंगे और ऑटो मोबाइल की दुकान भी इसी अवधि में खोलने की छूट दी गई है।दूसरी ओरकोविड कर्फ्यू के दौरान सीमेंट और सरिया की दुकानों को छूट दी गई है भवन निर्माण से जुड़े सीमेंट सरिया और दुकान कर्फ्यू के दौरान नियमित रूप से सुबह 8 बजे से पूर्वाहन 11 बजे तक खुली रहेगी इसके अलावा कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउसिंग, बिजली उत्पादन, पोषण और वितरण इकाइयां व सेवाएं पेट्रोल पंप एलपीजी पेट्रोलियम व गैस खुदरा व भंडारण आउटलेट पूरे समय तक खुले रहेंगे।

 

Exit mobile version