Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

PPE किट पहन कोविड वार्ड में पहुचें सीएम तीरथ सिंह रावत

Dehradun: Chief Minister of the state Tirath Singh Rawat is once again in the news. At the same time, the main reason for filling up the discussions is Tirath Singh Rawat's Kovid - reaching the center and meeting the patients. Let us tell you that recently Chief Minister Tirath Singh Rawat visited the Kovid-19 Center in Bageshwar. After reaching there, the Chief Minister spoke on the phone to the patients admitted to the trauma center. It is worth noting that Chief Minister Tirath arrived in Kovid-ward wearing a PPE kit. During this, he talked to patients and took stock of the arrangements. Along with this, the Chief Minister also assured to provide all possible help to the corona infected patients. Due to this, Chief Minister Tirath Singh Rawat said that in Uttarakhand, more than three thousand people are being tested for Kovid every day, and those who are healthy due to better health facilities are also getting increased. The Chief Minister said that kits of medicines have also started to be distributed in rural areas to protect against Kovid epidemic. For this, a group has been formed in villages in which efforts have been made to prevent the epidemic by the village head as well as Mahila Mangal Dal, Asha Karkarti, Anganwadi, ANM.

देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर से चर्चाओं में छा गए हैं । वहीं चर्चाओं में छाने का मुख्य कारण है तीरथ सिंह रावत का कोविड  – सेंटर में पहुंचकर मरीजों से मिलना । आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बागेश्वर में कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे । वहां पहुचकर मुख्यमंत्री ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से फोन पर बात की । गौर करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री तीरथ  पीपीई किट पहन कर कोविड- वार्ड में पहुंचे । इस दौरान उन्होंने मरीजों से बात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया ।

इसी के चलते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हर रोज तीज हजार से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने से स्वस्थ होने वालों में भी ईजाफा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए दवाईयों के किट ग्रामीण ईलाकों में भी बंटना शुरू हो गए हैं। इसके लिए गांवों में एक समूह बनाया गया है जिसमें ग्राम प्रधान के साथ ही महिला मंगल दल, आशा कार्यकर्ती, आंगनवाड़ी, एएनएम के द्वारा इस महामारी की रोकथाम के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Exit mobile version