उत्तराखंडदेहरादून

Poshan Pakhwada Awareness Campaign : आंगनवाड़ी केंद्रों पर चल रहा पोषण पखवाड़ा जागरूकता अभियान

रिर्पोट – ज्योति यादव

Poshan Pakhwada Awareness Campaign : आज दिनांक 21.3.22 से 4.4.22 से केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसको पोषण पकवाड़ा नाम दिया गया है भोगपुर सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम की सुपरवाइजर सालिता अग्रवाल ने रानीपोखरी में एनीमिया के ऊपर जन जागरूकता बैठक आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं को बताया गया कि उनके बच्चों में और उन में एनीमिया की कमी पाई जाती है जिस कारण बच्चे कुपोषित पाए जाते हैं।

Poshan Pakhwada Awareness Campaign : मांडवे की रोटी का सेवन करें और लोहे की कढ़ाई में साग सब्जी बनाएं

इसलिए उन महिलाओं को कहा गया कि मौसम के अनुसार साग सब्जी खाएं घर में हरे पत्तेदार सब्जियां होती है। उनको खाए मांडवे की रोटी का सेवन करें और लोहे की कढ़ाई में साग सब्जी बनाएं क्योंकि उस में आयरन की कमी को दूर करता है। और मौसम के अनुसार फल खाने चाहिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ती कनुप्रिया पुंडीर ने बताया कि हमारे गांव में हरी पत्तेदार सब्जियां होती है। पिंडालू के पत्ते कद्दू के पत्ते मौसमी नाशपाती केला अनार यह सब हमारे गांव में होते हैं। तो इनको आवश्यक खाना चाहिए।

Poshan Pakhwada Awareness Campaign : हरी पत्तेदार सब्जियां और जो भी गांव में साग सब्जियां

वहीं गडूल क्षेत्र पंचायत नरदेव सिंह पुंडीर और ग्राम प्रधान धर्मपाल सिंह आंगनवाड़ी केंद्र में आकर लोगों को एनीमिया के बारे में जानकारी दें की हरी पत्तेदार सब्जियां और जो भी गांव में साग सब्जियां होती है। उनको अवश्य खाना चाहिए क्योंकि गांव में सब्जी बिना खाद की होती है। इस में पोषक तत्व सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। भोपुर सेक्टर के सभी केंद्रों पर एनीमिया पोषण पकवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसका समापन 4 तारीख को किया जाएगा कालवन इठरना रानीपोखरी रेनापुर लिस्ट राबाद सभी केंद्रों पर पोषण पकवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0