देहरादून – जासूसी कांड मामले में सदन से शुरू लड़ाई अब सड़को तक पहुँच चुकी है । वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के आह्वाहन पर आज कांग्रेस सभी जगह राजभवन कूच किया ।देहरादून में भी आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिहं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकता राजभवन घेराव के लिए निकले,जिनको पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रास्ते मे ही रोक दिया जहां उनकी पुलिस से तीखी नोक झोंक और धक्का मुक़्क़ी भी हुई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिहं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जिस तरीके से देश के लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है,निजिता पर प्रहार किया जा रहा है, राहुल गांधी और पत्रकारों के फोन टैप किये जा रहे हैं ये बेहद निंदनीय है और कांग्रेस आज पूरे देश मे सोनिया गांधी के आह्वाहन पर राजभवन घेराव किया जा रहा है, कांग्रेस सरकार से इस मामले में ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी से जांच कराने की मांग कर रही है।