Political Counterattack : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि भाजपा ने पूर्व में भी साठ पार का नारा दिया था और चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। प्रदेश में भाजपा साठ पार का आंकड़ा पूरा करने जा रही है। हरीश रावत के ईवीएम और पोस्टल बैलेट पर दिए गए बयान को उन्होंने हास्यास्पद बताया।
Political Counterattack : कांग्रेस को अच्छी तरह पता है कि वह बुरी तरह हार रही
सीएम ने कहा कि कांग्रेस को अच्छी तरह पता है कि वह बुरी तरह हार रही है। हरीश रावत के अनर्गल बयान बता रहे हैं कि कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में हरीश रावत ईवीएम में गड़बड़ी होने और पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के खिलाफ मतदान संबंधी गलत आरोप लगा रहे हैं। यह बयान पूरी तरह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि भाजपा जीत के प्रति आश्वस्त है औ र प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।
Political Counterattack : सीएम से मिले उपनल कर्मी
सुशीला तिवारी अस्पताल में सीएम से उपनल से नियुक्त सफाई कर्मियों ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हड़ताल समाप्त कराते समय उन्होंने हड़ताल की 78 दिन की अवधि का वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक वेतन नहीं मिल पाया है। सीएम से मिलने वालों में शायरा, सहाना, कविता आदि थीं। सीएम ने आश्वस्त किया कि 10 मार्च के बाद 78 दिन का रुका हुआ वेतन दिलाया जाएगा।
Political Counterattack : बहू के इलाज में मदद की गुहार लगाई
नानकमत्ता से सुशीला तिवारी अस्पताल में बहू का इलाज कराने आई घूमावती ने सीएम से कहा कि वह गरीब घर से है। उनके पति नहीं हैं। डिलीवरी के दौरान बहू का ऑपरेशन किया गया। अब वह एसटीएच में भर्ती है। उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। उसे आर्थिक मदद दी जाए। सीएम ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी से यथासंभव इलाज में मदद करने को कहा।