देहरादून :उत्तराखंड में रविवार को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। हरिद्वार तहसील में 644 बूथों पर एक लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।पल्स पोलिया अभियान के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण भी किया जाएगा। इसके लिए मोबाइल वैन का प्रयोग किया जाएगा। अभी तक जनपद में रखा गया 15 लाख 70 हजार टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका है। अभी भी लगभग सवा लाख लोग टीकाकरण से वंचित हैं। इन लोगों को टीकाकरण करने के लिए जिला प्रशासन हर दिन नए-नए प्रयोग कर रहा है।अब नए प्रयोग के तहत पल्स पोलिया अभियान के तहत कोरोना टीकाकरण को भी जोड़ दिया गया है। पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत के पहले दिन रविवार को बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। 27 सितंबर से दो अक्तूबर तक कर्मचारी घर-घर जाकर बच्चों को पोलिया ड्रॉप पिलाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी संबंधित परिवार के साथ बैठकर टीकाकरण से वंचित लोगों से वार्ता करेंगी। उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगी। टीकाकरण के लिए तैयार होने पर संबंधित क्षेत्र में मोबाइल वैन से टीकाकरण किया जाएगा। एसीएमओ डा. अजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में पल्स पोलिया अभियान में जुटने वाले समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है.शनिवार को एसडीएम पूरन सिंह राणा ने तैयारियों की समीक्षा की साथ ही उन्होंने बताया कि अभियान में किसी तरह की लापरवाही बर्दश नहीं की जाएगी,एसडीएम पूरन सिंह राणा ने अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को चिकित्साधिकारी और सी.एच.सी प्रभारियों की भी बैठक ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अभियान में सभी ड्यूटी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे, बीएचईएल में 47 बूथ बनाए गए हैं।यहां 1926 बच्चों को दवा पिलाई जानी है। ज्वालापुर में 79 बूथों में 17 हजार बच्चों को पोलियो ड्राॅप पिलाई जाएगी। बहादराबाद में पोलियो बूथ की संख्या 317 और हरिद्वार शहरी क्षेत्र में 206 बूथ बनाए गए हैं। हरिद्वार तहसील क्षेत्र के 644 बूथों पर पांच साल की उम्र के एक लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
रिपोर्ट -संध्या कौशल।