Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोविड क्फर्यू में ढ़ील के दौरान पुलिसक​र्मियों को बरतनी होगी सख्ताई—डीआईजी नीरू गर्ग

Dehradun - Deputy Inspector General of Police Garhwal Zone, Neeru Garg, in view of the possibility of increasing congestion in the roads / markets due to the relaxation of Kovid curfew in future, all the SP/S of Garhwal Range. The following necessary instructions have been given to the SP. Neeru Garg, Deputy Inspector General of Police, gave necessary instructions - 1. In the coming days, in view of the relaxation / relaxation in curfew, the Kovid curfew should be implemented strictly so that the infection does not spread, social distance and action should be taken against those who do not wear masks or masks properly. be taken in 2. Police forces appointed on markets, roads, or crowded places should strictly follow the Kovid curfew, as well as be polite to the general public during this time. It is often seen that during checking, some mischievous elements deliberately get entangled with the police, in such a situation, understanding and discretion should be shown by the police personnel so that no problem of any kind may arise. Along with this, if any complaint is received about any kind of wrong conduct with the public during checking of police personnel, then the concerned supervisory officers will be held responsible for this. During the Kovid curfew, major criminal incidents have taken place in the police station areas of some districts of the region, which is a matter of concern that checking / patrolling should be taken seriously so that such incidents should not happen in future. 4. To keep the personnel posted in barriers and other checking points completely safe from infection, they should be well briefed to take complete security measures. While on duty, double mask, face shield, gloves etc. should be worn compulsorily. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून –  पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र नीरु गर्ग ने भविष्य में कोविड कर्फ्यू में ढील होने के कारण सड़को/बाजारों में भीड़ बढ़ने की सम्भावना  को देखते हुए गढ़वाल रेंज के सभी एस.पी./एस. एस.पी को निम्नलिखित आवश्यक निर्देश दिए है ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरु गर्ग दिए गए आवश्यक निर्देश –

1.आने वाले दिनों में कर्फ्यू में शिथिलता/ढ़ील होने के दृष्टिगत कोविड कर्फ्यू को पूरी सख्ती से लागू करवाया जाय ताकि संक्रमण न फैलने पाये इस हेतु सामाजिक दूरी एवं बिना मास्क अथवा मास्क को सही तरीके से न पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में ली जाएं।

2.बाजारों, सड़को, अथवा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियुक्त पुलिस बल कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन करायें साथ ही इस दौरान आम-जनमानस से विनम्रता रखें। प्रायः देखने में आ रहा है कि चैकिंग के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर पुलिस से उलझते रहते हैं ऐसे में पुलिस कर्मियों द्वारा सूझबूझ व विवेकशीलता का परिचय देना  चाहिए ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो पाये। इसके साथ ही यदि पुलिस कर्मियों चैकिंग के दौरान जनता के साथ किसी प्रकार का गलत आचरण किये जाने की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो इसके लिए सम्बन्धित पर्यवेक्षण  अधिकारियों को उत्तरदायी माना जायेगा।

3.कोविड कर्फ्यू के दौरान परिक्षेत्र के कुछ जनपदों के थाना क्षेत्रों में बड़ी आपराधिक घटनायें घटित हुई हैं जो कि चिन्ता का विषय है चैकिंग/पैट्रोलिंग को गम्भीरता से लिया जाये भविष्य में इस प्रकार के घटनाएं न होने पायें।

4.बैरियर एवं अन्य चैकिंग प्वांइटस आदि में नियुक्त कर्मियों को संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित रखने हेतु उन्हें पूर्ण सुरक्षा सम्बन्धी उपाय करने हेतु भलि भांति ब्रीफ किया जाये। ड्यूटी के दौरान अनिवार्य रुप से डबल मास्क, फेसशील्ड, ग्लब्ज आदि पहना जाये।

Exit mobile version