रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने क्षेत्र में हुई मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना का आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी की वारदात में माल को ठिकाने पर लगा रहे दोनों युवको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चोरी की घटना में पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर खोजबीन कर सामान सहित आरोपियों को हिरासत में लिया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विपुल बाला निवासी अरविन्द नगर थाना ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 03 के स्थित बालाजी कम्युनिकेशन के नाम से चल रही दुकान में गत रविवार को शटर का टाला तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर एक फोटो स्टेट प्रिंटर, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स व एक लेमिनेशन मशीन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी।
जिस पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करनी शुरू की। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बताया कि मंगलवार को ट्रांजिट कैंप पुलिस टीम द्वारा पजीकृत मुकदमे दो लोगां को गिरफ्तार किया है जिसमें सुनील कुमार पुत्र कृपा शंकर रतनपुरा थाना अंगदपुर जिला मऊ उत्तर प्रदेश, सोनू मंडल व पवन मंडल जो की दोनों निवासी मुखर्जी नगर वार्ड नम्बर 03 के ही है। जिसमे दोनों आरोपियों को चोरी किये गये माल के साथ शिवनगर अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार किया।