
देहरादून। डीआईजी अरुण मोहन जोशी देहरादून के निर्देशानुसार पूर्व आदतन अपराधियों, जेल से एवं जमानत पर छूटे अपराधियों तथा आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत संदिग्ध एवं अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखने एवं उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगरएवं क्षेत्र अधिकारी नेहरू ने उपरोक्त प्रकार के अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं प्रत्येक का भौतिक सत्यापन कर उनके वर्तमान क्रियाकलापों, आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। आदेशानुसार थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल एवं जमानत पर छूटे अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधियों, पूर्व अपराधियों आदि के भौतिक सत्यापन की कार्रवाई लगातार जारी है। उपरोक्त कार्यवाही के परिणाम स्वरूप बुधवार को निम्न 03 गुंडा प्रवृत्ति के पूर्व अपराधियों के विरुद्ध गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है जिसके अंतर्गत साजिद पुत्र मकसूद निवासी पानी की टंकी के पास, चुना भट्टा, अधोइवाला, थाना रायपुर जिला देहरादून, नईम पुत्र शकील निवासी जैन प्लॉट मस्जिद के पास थाना रायपुर देहरादून, नईम अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी चूना भट्टा, अधोइवाला, थाना रायपुर देहरादून को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।