नानकमत्ता। अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध पुलिस ने कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने तैयार कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। वही छापे की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार शराब तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गयी। पुलिस द्वारा कैथुलिया नाला, बरकी डांडी में छापामारी कर 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस टीम को देख कर शराब तस्कर मौके से भाग गए। फरार शराब तस्कर गामू सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी बरकी डांडी व कश्मीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी वरकी डांडी के विरुद्ध धारा 60.2. आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।