Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राजधानी देहरादून के केशव अस्पताल पर पुलिस की रेड, हुए कई खुलासे

Dehradun - Big news is coming from the state capital Dehradun. Raised by the state police and health department at Keshav Hospital in Dehradun. It is worth noting There have also been several revelations within the hospital when the police and the health department took action. During the Reds, it was discovered that Corona patients were being treated at Keshav Hospital without permission. Khabro Ki Mane has received several corona patients from the hospital during the raid. According to this information, action will be taken on the hospital after getting the joint report.

देहरादून – प्रदेश की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है । देहरादून के केशव अस्पताल में प्रदेश पुलिस और स्वास्थय विभाग द्वारा रेड मारी गई है । गौर करने वाली बात यह पुलिस और स्वास्थय विभाग द्वारा कार्यवाही करने पर अस्पताल के भीतर कई खुलासे भी हुए हैं । रेड के दौरान यह पता चला कि केशव अस्पताल में बिना अनुमति के कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा था । खबरो की माने को रेड के दौरान अस्पताल से कई कोरोना मरीज मिले हैं।वहीं जानकारी के अनुसार संयुक्त रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version