उत्तराखंड

पुलिस प्रमोशन खबर: जाने पुलिस प्रमोशन में है क्या महत्त्वपूर्ण बिंदु

संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं । जिसमें सिंतबर महिनें में पुलिस प्रशासन को एक गुड न्युज मिल सकती हैं। जान ले जिनका कार्यकाल 1995 तक के भर्ती कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल नागरिक पुलिस विशेष श्रेणी के प्रमोशन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने रेंज से ऐसे सभी कार्मिकों का रिकॉर्ड मांग लिया है। 20 सितंबर तक ये रिकॉर्ड पुलिस मुख्यालय ने मांग लिया है।

प्रमोशन प्रक्रिया में ये महत्तवपूर्ण बिंदु होगें

जिन कर्मियों को अंतिम रूप से उत्तराखंड राज्य आबंटित न हुआ हो उनके नाम उक्त सूचना में सम्मिलित न किये जायें, जब कर्मी उत्तर प्रदेश राज्य से पारस्पारिक स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य में आये हैं, उनके नाम के सम्मुख अंकित ‘अन्य विवरण में इसका स्पष्ट रूप से उल्लेख कर दिया जाय। सेवा अभिलेख विगत 05 वर्षों का संतोषजनक हो, अर्थात प्रतिकूल वार्षिक मंतव्य अंकित न हो, विगत 05 वर्षों में कमी सत्यनिष्ठा न रोकी गई हो, विगत 05 वर्षों में कोई दीर्घ दण्ड अथवा लघु दण्ड न मिला हो। परन्तु यदि दण्डित कर्मी द्वारा की गई अपील लम्बित हो अथवा अपील करने की अवधि व्यतीत न हुई हो, अथवा किसी कर्मी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित हो तो एसे कर्मियों को भी पदोन्नति प्रक्रिया में सम्मिलित किया जायेगा, यदि परीक्षा प्रक्रिया के मध्य ऐसे कर्मी की अपील निरस्त/अस्वीकृत हो जाती है अथवा उपलब्ध करायी जाने वाली सूचना में यह प्रमाण पत्र दिया जाना अनिवार्य होगा कि ” उपलब्ध कराई जा रही सूचना में किसी कर्मी का नाम छोड़ा नहीं गया है तथा ना ही किसी तथ्य/सूचना को छिपाया अथवा बढ़ाया गया है।

31.12.1995 तक के भर्ती ना0पु0 संवर्ग के समस्त हेड कान्स ( विशेष श्रेणी) / कान्सo ( पुरूष महिला) का विवरण सकलित कर संलग्न निर्धारित प्रारूप में सीडी व हार्ड कॉपी सहित सम्बन्धित कर्मियों की अद्यावधिक चरित्र पंजिकाओं सहित दिनांक 20-09-2020 तक मांगा गया है। इसके साथ ही शपथ पत्र रूपी प्रारूप को भी शामिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0