
Police Personnel Beaten Up With Sticks : रुद्रपुर: पुलिस कर्मी को लाठी डंडे से पीटने वाले दो मुख्य आरोपियों को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार चल रहे हैं. जबकि, अभी तक इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Police Personnel Beaten Up With Sticks : आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश
दरअसल, दो दिन पहले पुलिस कर्मी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. जिसका संज्ञान लेते हुए कप्तान ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में 19 मार्च को रमपुरा क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी के साथ हुई मारपीट के मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मारपीट के मुख्य आरोपी शिवम और रवि को खानपुर रोड से गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और चार अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं.