उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

रात में मुस्तैदी से ड्यूटी देने पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मानित

देहरादून। रविवार देर रात को पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने गश्त के दौरान पिकेट व बैरियर ड्यूटी प्वाइंटो की चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान रात्रि ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस बल सतर्क मिला। चैकिंग के दौरान अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से निभाने के लिए कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए पुरूस्कृत किया गया। जो की इस प्रकार है-
01ः मण्डी चौक पर ड्यूटी में नियुक्त :
01ः उ0नि0 मुकेश भट्ट 02ः कां0 518 सोनू
03ः कां0 669 आकाश कुकरेती (31 वीं वाहिनी पीएसी एच दल)
04ः कां0 825 नरेन्द्र (31 वीं वाहिनी पीएसी एच दल)
02ः पिकेट ड्यूटी कोतवाली नगर मेः
पिकेट प्रिंस चौकः
01ः कां0 1559 आशीष नैनवाल 02ः कां0 521 प्रदीप (31 वीं वाहिनी पीएसी एच दल)
03ः कां0 843 संदीप राठी (31 वीं वाहिनी पीएसी एच दल)
04ः कां0 738 अनूप कुमार (31 वीं वाहिनी पीएसी एच दल)
पिकेट सहारनपुर चौकः
01ः उ0नि0राहुल कापडी 02ः कां0 427 मनोज कुमार 03ः कां0 593 प्रदीप आर्या
04ः कां0 1480 विजय भास्कर (40 वीं वाहिनी पीएसी डी दल)
05ः कां0 1506 गम्भीर राणा (40 वीं वाहिनी पीएसी डी दल)
06ः कां0 1547 सानिध्य कौशिक (40 वीं वाहिनी पीएसी डी दल)

पिकेट दिलाराम चौक
01ः म0उ0नि0 रश्मि रानी
02ः कां0 514 सुरेन्द्र खेतवाल
03ः कां0 923 गुलशन कुमार
04ः कां0 1404 अनीत कुमार (आई0आर0बी0द्वितीय)
05ः कां0 4512 पवन पुरोहित (आई0आर0बी0द्वितीय)
06ः कां0 4246 निर्देश कुमार (आई0आर0बी0द्वितीय)
इसके अतिरिक्त रात्रि में गश्त में पिकेट व बैरियर ड्यूटी के लिए नियुक्त समस्त पुलिस बल को चाय उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देहरादून को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0