उत्तराखंड

तीनों जिले की पुलिस कर रही है मोस्ट वांटेंड बदमाशों की तालाश

संवाददाता(देहरादून): वो आपने एक फैमस डायलाॅग सुना ही होगा “डाॅन का इंतजार 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है, डाॅन को ढुढ़ना नामुमकिन ही नहीं मुश्किल है”। यह डायलाॅग लगता है इस खबर पर बिल्कुल सहीं बैठता है। दरअसल, चमोली जिले के गैरसैंण थाने से अपराधी चमोली जिला पुलिस की टॉप टेन की लिस्ट में है। राज्य पुलिस के लिये बने नामी बडे और वाटेंड कई बदमाश सलाखों के पीछे है। कई बदमाशों की पुलिस को अभी भी तलाश है। ये फरार है या अपने तरीके से लापता हुए है लेकिन पुलिस के कागजो में इनके नाम आज भी बरकरार है यानी पुलिस की तलाश भी बरकार है। आईजी गढवाल ने इनकी तलाश कर सलाखों के पीछे भेजने का खास अभियान छेड दिया है।

जाने बदमाशों के बारे में

राज्य की सबसे अहम व खास गढवाल रेंज में तीन जिलों के बदमाशों की आज भी पुलिस को तलाश है। दून जिले के क्लैमेनेटाउन थाने से संतोष रावत,पौडी जिले के कोटदार थाने से तेजपाल व दिव्यम ठाकुर की तलाश है।उत्तरकाशी कोतवाली से अरविंद भटट भी आज तक लापता है। यूं तो पुलिस समय समय पर ड्राइव चलाकर अपराधियों को उनके असल ठिकाने पंहुचाती है। इन मामलों को लेकर भी आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने पुलिस कप्तानों को आदेश दिये है कि अभियान चलाकर अथवा विशेष टीम बनाकर इन तक पंहुचा जाए और कानूनी कार्रवाई की जाये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0