Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

Police Lost Sleep Due To Robbery Incidents : राजधानी देहरादून में आए दिन लूट चोरी की घटनाएं से पुलिस की नींद उड़ी

Police Lost Sleep Due To Robbery Incidents

Police Lost Sleep Due To Robbery Incidents

Police Lost Sleep Due To Robbery Incidents : राजधानी देहरादून में आए दिन लूट चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बढ़ती क्राईम की घटनाओँ ने दून पुलिस की नींद उड़ा रखी है। इसी को देखते हुए देहरादून एसएसपी जन्मजेय खंडूरी की ओर से पुलिस अधिकारियों को त्वरित ऐसी घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिए जिसके बाद आज एसएसपी ने दून में हुई तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा किया।

Police Lost Sleep Due To Robbery Incidents : तीनों घटनाओं में पकड़े आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही

एसएसपी ने 20 जनवरी को देहरादून में Muthoot Finance Gold Loan में हुई लूट के प्रयास की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में एक अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, साथ ही नेहरु कॉलोनी थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग व पर्स स्नैचिंग की घटनाओं को अन्जाम देने वाले 02 शातिर अभियुक्तों और रायवाला में हुई डकैती के मामले मे संलिप्त 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि फिल्हाल तीनों घटनाओं में पकड़े आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है

Exit mobile version