Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुलिस लाइन देहरादून में 45 बेडो का आइसोलेशन सेंटर बनकर तैयार

Dehradu v - Corona infection is gaining momentum in the state. At the same time, the risk of getting corona infected has increased for the policemen deployed in Kovid-19 duty. In view of this, a 45-bed isolation center has been set up in the police line Dehradun. Along with this, 05 oxygen beds have also been arranged in the police line itself for the supply of oxygen in accidental situations. Heavy demand for oxygen cylinders in the current state of mood. In view of the shortage of Oxi flow meter in the market, in case of accidental use of oxygen cylinders in the police line, the Doon Police modified the industrial volvo used in the industrial units to make them use as an oxy flow meter. has gone. It is worth mentioning that the help of local technician was taken by the police by doing this, by making the necessary changes to these industrial valvoes by observing the functioning of the actual auxi flow meter and making them usable with oxygen cylinder. At present, 07 auxi flowmeters have been made in the police line, which can be used in accidental situations. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून– प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार जोर पकड़ रहा है । वहीं कोविड  – 19 ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मीयों के लिए कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है । इसी तको देखते हुए पुलिस लाइन देहरादून में 45 बेडो का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया गया है । इसके साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए पुलिस लाइन में ही 05 ऑक्सिजन बेड्स की व्यवस्था भी की गई है।

वर्तमान स्थिति के मूताबिक प्रदेश में  ऑक्सीजन सिलिंडरो की भारी माँग । वहीं बाजार में ऑक्सि फ्लो मीटर की किल्लत को देखते हुए आकस्मिक स्थिति में पुलिस लाइन में आक्सीजन सिलेंडरों के उपयोग की दशा में  दून पुलिस द्वारा औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल होने वाले इंडस्ट्रियल वॉल्वो को मॉडिफाइड कर उन्हें ऑक्सी फ्लो मीटर के रूप में इस्तेमाल किए जाने योग्य बनाया गया है।  गौरतलब है कि ऐसा करने के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय टेक्नीशियन की मदद ली गई,  जिसके द्वारा वास्तविक ऑक्सि फ्लो मीटर की कार्यप्रणाली को देखकर इन इंडस्ट्रियल वॉल्वो में आवश्यक जरूरी बदलाव करते हुए उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ इस्तेमाल किये जाने योग्य बनाया गया।  वर्तमान में पुलिस लाइन में ऐसे 07 ऑक्सि फ्लोमीटर बनाए गए हैं,  जिनका आकस्मिक परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सके।

Exit mobile version