Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पुलिस निरीक्षक “प्रदीप कुमार” ने निभाया मानवीय धर्म, युवक का रूपयों से भरा बैग सुरक्षित लौटाया

Dehradun - Many people often hear about theft and robbery in the state. But sometimes it happens that when someone's honesty touches the heart. An anecdote of honesty has come to the fore from the capital Dehradun today where Inspector Pradeep Kumar has set an example of honesty by returning the purse of a young man safely. In fact, today i.e. on Wednesday, at around 9:15 pm, Inspector Pradeep Kumar was a seal in the traffic system, a purse was dropped near Dharampur, on checking, "26650" rupees were found in the purse. During interrogation, it was found that the purse was seen falling from the bag of a motorcyclist walking in front. Due to which the vehicle was stopped at Rispana and his purse containing Rs 26650 was handed over to the motorcyclist Manoj Negi. The driver thanked the traffic police after getting his purse back.

देहरादून – प्रदेश में चोरी, लूट, डकैती के कई किससे अक्सर सुनने को मिला करते हैं। लेकिन कभी कभार ही है ऐसा होता है कि जब किसी की इमानदारी मन को छू लेती है । इमानदारी  का एक किस्सा आज राजधानी देहरादून से सामने आया है जहां निरीक्षक प्रदीप कुमार ने एक युवक का पर्स सुरक्षित लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है ।

दरअसल आज यानी बुधवार को समय लगभग 9:15 बजे निरीक्षक प्रदीप कुमार यातायात व्यवस्था में भ्रमण सील थे धर्मपुर के पास एक पर्स गिरा मिला चेक करने पर पर्स में “26650” रुपया मिला । पूछताछ में पता चला कि पर्स सामने चल रहे एक मोटर साइकिल चालक के बैग से गिरता देखा गया था । जिसके चलते वाहन को रिस्पना पर जाकर रुकवाया गया ओर मोटर साइकिल चालक मनोज नेगी को उनका पर्स जिसमें 26650 रुपये थे , सौंप दिया गया । अपना पर्स वापस पाकर चालक द्वारा यातायात पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version