
ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला कोतवाली में कोतवाल विनोद सिंह गुसाई ने बैठक कर व्यापारियों से सुरक्षा के बारे में सुझाव का आदान-प्रदान किया और साथ ही क्षेत्र और व्यापारियों की समस्या भी जानी, कोतवाल विनोद सिंह गुसाई ने व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ बैठ कर व्यापारियों से क्षेत्र में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के बारे में विचार विमर्श किया।
क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा,उन्होंने व्यापारियों से कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे,रात में प्रकाश की व्यवस्था,चौकीदार की व्यवस्था और व्यापारिक कार्यों के दौरान नगद रुपए इधर से उधर ले जाते समय पुलिस की मदद जरूर ले जिससे सावधानी बरती जा सके। पुलिस हर समय आपकी सेवा के लिए तत्पर प्रतिबद्ध है व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन और प्रसिद्ध व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि बाहरी ठेली रेहड़ी वालों का सत्यापन किया जाना चाहिए। बैंकों में और चौराहे पर पुलिस की गस्त होना जरूरी है, व्यापारी कमल अरोड़ा ने कहा कि रेलवे रोड और मिल रोड जाम की समस्या से अवगत कराया, व्यापारियों ने भी कोतवाल विनोद सिंह गुंसाई को व्यापारियों की ओर हर संभव मदद के लिए कहा है।
इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता,निवर्तमान सभासद गौरव मल्होत्रा, दरपान बोहरा, सुबोध जिंदल, गिरधारी सिंह और राकेश कौशल आदि मौजूद रहे।