Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड को लेकर पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान,ये है पूरी जानकारी घर से देखकर निकलें|

dehradun traffic-route-diverted

देहरादून: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।जी हाँ आपको बता दें की इसको लेकर पुलिस ने ट्रैफिक रूट प्लान भी जारी कर दिया है। प्लान के अनुसार परेड ग्राउंड के चारों ओर रहेगा जीरो जोन| पार्किंग के लिए भी जगह तय की गई है।

ऐसा रहेगा रूट प्लान
-परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सभी वीआईपीईसी रोड, सर्वे चैक, रोजगार तिराहे से कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने ओर वीवीआईपी द्वार (गेट नंबर-1) से प्रवेश करेंगे।

– प्रतिभागी, आर्मी, पैरा मिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड और प्रेस के साथ ही परेड देखने आने वाले लोग अपने वाहन आईटीडीए ऑडिटोरियम और मंगला देवी इंटर कॉलेज में वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के प्रवेश द्वार (गेट-2 और 3) से प्रवेश करेंगे।

यहाँ रहेगी पार्किंग
-धर्मपुर, दर्शनलाल चैक, दून चैक की ओर से आने वाले समस्त वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
-सर्वे चैक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
-समस्त दोपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
-राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग करने वाले और दर्शकों के वाहन सेंट जोजफ्स एकेडमी के बाहर सुभाष रोड पर एक ओर पार्क होंगे।

सिटी बस प्लान
– राजपुर रोड की ओर जाने वालीं सिटी बसें दर्शनलाल चैक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
– आईएसबीटी की ओर से आने वालीं सिटी बसें तहसील चैक से वापस भेजी जाएंगी।
– रायपुर रोड से आने वालीं सिटी बसें सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजी जाएंगी।

विक्रमों के लिए ये रहेगा रूट
– दो नंबर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।
– तीन नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चैक से दून चैक होते हुए एमकेपी चैक की ओर से भेजे जाएंगे।
– पांच नंबर रूट (आईएसबीटी रूट) व आठ नंबर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
– प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
– राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चैक से पैसिफिक तिराहा होते हुए बेनी बाजार से वापस राजपुर रोड भेजे जाएंगे।

यहाँ रहेंगे बैरियर
– परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर-इनर बैरियर व्यवस्था रहेगी।
– ईसी रोड, सर्वे चैक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चैक, दर्शनलाल चैक, ओरिएंट चैक, पैसिफिक तिराहे से केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।

Exit mobile version