उत्तर प्रदेशबड़ी ख़बर

Police Got Great Success : लालगंज सर्किल में पुलिस द्वारा 4 गैंगो का खुलासा,

Police Got Great Success : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें की चार गैंगो का खुलासा हुआ है। आपको बता दें, इसमें एक गैंग डकैती करने वाला व तीन गैंग चोरी व लूट करने वाले गैंग है। पुलिस द्वारा इसमें 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

Police Got Great Success : क्या है मामला….

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लालगंज सर्कल में आज यानी कि 31 दिसंबर 2021 को पुलिस ने चार गैंगो का खुलासा किया है। जिसमें की एक गैंग तो डकैती करने वालों में से है और वही तीन गैंग चोरी व लूट करने वाले गैंग में से है। जिसमें से पुलिस द्वारा अभी तक 16 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। इनके द्वारा पुलिस को 11 घटनाओं की जानकारी मिली है। जोकि पूर्व में इन गैंगो द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया, इनके पास से जो बरामद किया गया है, उनमें से पांच तमंचे व चाकू, पांच लूट की मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल, डेढ़ लाख रुपए कैश और एक लाख के करबिन जेवर इन गैंग से मिले हैं। बड़ी मशक्कत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है। जिसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट के काम को शाबाशी मिली है। और इस गैंग के खुलासे के बाद उनके नाम रिवॉर्ड के लिए भी भेज दिए गए हैं।

Police Got Great Success : पूछताछ करने पर खुलासा…

कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जिसके दो सदस्य और है । हम सभी लोग मिलकर जौनपुर, आजमगढ़ जनपद के आसपास दो पहिया मोटर साइकिल व मोबाईल फोन की चोरी व लूट करते हैं और गाड़ियों व मोबाईल को सस्ते दाम पर बेचकर अपना तथा अपने साथियों का खर्च चलाते हैं ।

Police Got Great Success : बरामदगी……

1.एक अदद मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर व रंग काला
2. एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस व रंग ब्लैक सिल्वर
3. एक अदद सुपर स्प्लेण्डर व रंग काला
4. एक अदद ओप्पो मोबाईल सिल्वर रंग
5. एक अदद रियल मी मोबाईल सिल्वर रंग
6. एक अदद इनफिनिक्स मोबाईल नीला रंग
7. एक अदद वीवो मोबाईल गोल्डन रंग
8. एक अदद कट्टा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0