ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने डोईवाला के अठूरवाला और जीवन वाला में दिनदहाड़े दो बंद घरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 14 मार्च को डोईवाला के अठूरवाला और जीवन वाला के बंद घरों में दिन में चोरी की घटना हुई थी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
आज मामले का खुलासा किया गया और चोरी की घटना में शामिल एक आरोपी को कठुआ जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके 2 साथी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है।
चोरी का सारा माल भी बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है जहां से इसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।