Police Department Meeting : मंगलवार को प्रमुख सचिव सुधांशु उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय पहुचे और पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य पर मीटिंग की। मीटिंग में पुलिस अधिकारीयों ने सचिव गृह को चुनावी तैयारियों के साथ शासन में रुके प्रस्तावों से अवगत करवाया।
Police Department Meeting : पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी
साथ ही पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। वहीं कुछ बिंदुओं पर मंथन किया गया जिसमे ड्रग्स, साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लुए बातचीत की गयी। तीन जनपदों- ऊधमसिहनगर, देहरादून, हरिद्वार में ट्रैफिक थाने खोले जाने पर भी चर्चा की गयी जिससे आने वाले दिनों में ट्रेफिक से कुछ हद तक निजात मिल पाए।
Police Department Meeting : आईआरबी की तीसरी बटालियन की स्थापना खोली
पर्यटन की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण चोपता, धारी, सांकरी जैसे इलाकों में थाने/चौकियां खोले जाने को लेकर भी बातचीत की गयी। गैरसैंण में आईआरबी की तीसरी बटालियन की स्थापना खोली जाने से लेकर 10 विन्दुओं पर बातचीत हुयी जिसको जल्द शासन से अनुमति मिलने की आशंका बताई जा रही है।