Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जिले उधम सिंह नगर में पुलिस की बड़ी कार्यवाही , डेढ़ करोड रुपए की शराब ज़ब्त

Udham Singh Nagar - A big news is coming out from Udham Singh Nagar district of the state where the state police has raided the godown and recovered liquor worth 1.5 crore rupees. Let us tell you that this news has created a stir in the Excise Department. According to the information, the team of Rudrapur SOG of Udham Singh Nagar district has raided the warehouse and caught a large consignment of liquor. In fact, according to the instructions of the SSP of Udham Singh Nagar, the team of SOG in-charge was continuously taking action on liquor smuggling, while taking action, the SOG team arrested a youth with 8 boxes of liquor. On the spot of the youth, the team raided a warehouse located in Bagwara. Due to which they have recovered more than 3 thousand boxes of beer and illegal liquor from the warehouse. The cost of which is being said to be Rs. According to the information received, the warehouse was contracted with a company for beer. Whereas the warehouse was closed for almost 5 years. According to the sources of the excise department, neither these brands were registered nor the labels were approved again after Harish Rawat's FL2 policy was removed by the regime. More about this source textSource text required for additional translation information

उधम सिंह नगर – प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रदेश पुलिस ने गोदाम में छापेमारी कर डेढ़ करोड रुपए की शराब बरामद की है ।  आपको बता दें इस खबर से आबकारी विभाग में हलचल पैदा हो गई है । जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद की रुद्रपुर एसओजी की टीम ने गोदाम में छापामारी कर शराब की बड़ी खेप पकड़ी है ।

दरअसल उधम सिंह नगर के एसएसपी के निर्देशों के अनुसार एसओजी प्रभारी की टीम लगातार शराब तस्करी पर कार्रवाई कर रही थी कार्रवाई करते हुए एसओजी की टीम ने एक युवक को 8 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया था  ।  युवक की निशानदेही पर टीम ने बगवाड़ा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। जिसके चलते उन्हें गोदाम से बियर व अवैध शराब की करीब 3 हजार से अधिक पेटी बरामद हुई है। जिसकी कीमत डेढ़ करोड रुपए बताई जा रही है ।

मिली जानकारी के अनुसार गोदाम का अनुबंध किसी कंपनी के साथ बीयर के लिए हुआ था । वहीं गोदाम लगभग 5 साल  से बंद पड़ा था। आबकारी महकमे के सूत्रों की माने न तो ये ब्रांड हरीश रावत की एफएलटू नीति शासन द्वारा हटाये जाने के बाद पंजीकृत हुए न ही लेबल दोबारा मंजूर कराए गए  ।

Exit mobile version