PNB सरकारी नौकरी : पंजाब नेशनल बैंक में निकली 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती
संवाददाता(सरकारी नौकरी): जो लोग सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं उन लोगों के पास बहुत ही अच्छा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक ने लगभग 500 से ज्यादा पदों पर भर्तियाँ निकाली है। पंजाब नेशनल बैंक में ये भर्तियाँ स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर की जा रही है। अगर आप भी इस नौकरी के लिए जरुरी योग्यता को पूरी करते हैं तो आवेदन करने से पहले अधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी अधिसुचना को जरुर पढ़ लें। इस पद पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार 29 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइये इस नौकरी से जुड़ी कुछ और बातों को जानते हैं।
नौकरी से जुड़ी जरुरी बातें
पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 535 पदों पर भर्तियाँ निकाली है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कि आयु कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 37 साल होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 सितम्बर से शुरु हो चुकी है और इसमें 29 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। इस पद के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अधिसुचना को पढ़ लें। सिक्षा और ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
इस नौकरी के बारे में ज्यादा जानने और आवेदन करने के लिये निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।
https://www.pnbindia.in/Recruitments.aspx