Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पीएम मोदी कल दून में जनसभा को करेंगे संबोधित, सीएम धामी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

PM Modi will address the public meeting in Doon tomorrow, CM Dhami took stock of the venue

देहरादून:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखड के दौरे पर रहेंगे। वे दून में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए परेड मैदान में भव्य तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी देहरादून और संबंधित अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। पीएम मोदी ने इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संसदीय कार्य प्रल्हाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी, भाजपा नेता कुलदीप कुमार, बलजीत सोनी आदि के साथ ही लोक निर्माण, पुलिस और एसपीजी के अधिकारी उपस्थिति थे।

पीएम मोदी की सुरक्षा में नियुक्त किया पुलिस बल

पुलिस अधीक्षक- नौ

अपर पुलिस अधीक्षक- नौ

सहायक पुलिस अधीक्षक- तीन

क्षेत्राधिकारी- 22

निरीक्षक/थानाध्यक्ष- 30

उप निरीक्षक- 135

महिला उप निरीक्षक- 15

हेड कांस्टेबल- 40

कांस्टेबल- 650

महिला कांस्टेबल- 75

पीएसी- तीन कंपनी एक प्लाटून

एटीएस- दो टीम

क्यूआरटी- चार टीम

Exit mobile version