Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

PM मोदी,ने किया ट्वीट, हर संभव मदद का भरोसा !

home-minister-amit-shah- (1)

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में आई भीषण आपदा के बाद से ही अलकनंदा नदी किनारे बसे लोगों को हटाने का काम किया जा रहा है। राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मौके पर जाकर हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर राज्य को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृह मंत्री से बात की थी, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राज्य को पूरी मदद की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एनडीआरएफ की अतिरिक्त फोर्स भेजी जाएगी। पीएफओ ने भी उत्तराखंड सरकार से बात की है। साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर राज्य को हर संभव मदद को भरोसा दिया है।

Exit mobile version