Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मन की बात’ से पीएम मोदी कई अनछुए पहलुओं को रखते है देश के सामने –बीजेपी डोईवाला–महाविद्यालय में भी सुनी मन की बात

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला विधानसभा के भानियावाला में स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूहों के साथ सुना।

अध्यक्ष कुसुम ने कहा कि मन की बात का यह 100वां संस्करण बहुत ही ऐतिहासिक व अविस्मरणीय कार्यक्रम के रूप में रहा है जिसे देश के साथ विदेशों के भी अनेको संस्थानों में भी सुना गया है। पीएम का मन की बात का वक्तव्य देश को एक नई दिशा व दशा देने का काम करेगा।

बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के कार्यक्रम में उत्तराखंड का भी कई बार जिक्र किया है। उन्होंने यहां की लोकविधा, संस्कृति, फल, फूलों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वालों का भी जिक्र किया।

वहीं दूसरी ओर डोईवाला के बूथ नंबर 169 पर विधायक बृज भुषण गैरोला ने दूरस्त क्षेत्र गाडूल के बमेत गांव में पीएम मोदी के ऐतिहासिक मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड स्थानीय ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के साथ सुना। विधायक बृजभूषण ने कहा जिस तरह से मन की बात कार्यक्रम की शुरुवात हुई थी आज उन्हीं लोगों के साथ प्रधानमंत्री के साथ वार्ता ने मन की बात का सौवां एपिसोड भी प्रेरणा से भरा बना दिया।

जौलीग्रांट में बूथ नंबर 100 पर भी मन की बात कार्यक्रम को उत्साह के साथ देखा गया, जिसमें संपूर्ण रावत ने कहा कि कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी सामाजिक पहलो के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम करते हैं। मन की बात सुनने वालो में मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, रविंद्र बेलवाल, विक्रम नेगी, सभासद संगीता डोभाल, अजय सक्सेना, बॉबी शर्मा, अरुण शर्मा, शैला देवी, वर्षा, राजेंद्र पवार, मुकेश डोभाल मोनिस हसन, अर्चित आदि थे।

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां संस्करण बहुत उत्साह के साथ देखा व सुना गया। जिसके तहत छुट्टी के दिन रविवार को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल एवम वोकल फॉर ग्लोबल का विचार छात्र छात्राओं ने ग्रहण कर ने का संकल्प लिया एवं उत्तराखण्ड हिमालय के संरक्षण में अपने योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण शाह, डॉ राखी पंचोला, डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, डॉ नूर हसन, डॉ वल्लरी कुकरेती, प्रियंका, विशाखा, आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version