Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 46 जिलाधिकारियों के साथ संवाद , दून DM ने कही ये बात

District Collector Dehradun from Uttarakhand Dr. Ashish Shrivastava, while participating in this virtual meeting, apprised Prime Minister Shri Narendra Modi about the work being done for the prevention of Kovid in the capital Dehradun. In the meeting, Prime Minister Shri Narendra Modi took feedback from the District Magistrates of all the districts and also asked for suggestions for prevention of Kovid-19 in future. During this, District Magistrate Dehradun apprised the Prime Minister Shri Narendra Modi about the arrangements made by the State Government like Dehradun Community Surveillance, Decentralization Testing, Home Isolation Kit and Tele Medicine. Home Minister Shri Amit Shah, Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat, Chief Secretary Shri Om Prakash, Health Secretary Shri Amit Negi Ji and Chief Ministers and officers of other states were present in the meeting. After video conferencing, Chief Minister Shri Tirath Singh Rawat instructed the officials that more micro level plans should be prepared to prevent infection in the state. Testing should be increased more and more in the state. The Chief Minister directed that committees should be formed at all levels from the Legislative Assembly to the Gram Panchayat level through public representatives. The Chief Minister has said that apart from the vaccination of the youth, a separate plan should be prepared for the vaccination of the differently abled people of the state. Apart from this, the Chief Minister said that in view of the challenge of the monsoon in the future, all the hospitals of the state, Kovid Care Center should be prepared in advance for the supply of electricity and necessary facilities, so that problems can be removed from time to time.

उत्तराखंड से जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इस वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग करते हुए  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को राजधानी देहरादून में कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया।  बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया और भविष्य में भी कोविड-19 की रोकथाम हेतु  सुझाव माँगे।

इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून ने राज्य सरकार द्वारा देहरादून कम्युनिटी सर्विलांस, डिसेंट्रलाइजेशन टेस्टिंग, होम आइसोलेशन किट और टेली मेडिसन जैसी व्यवस्थाओं के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत, मुख्यसचिव ओम प्रकाश, स्वास्थ्य सचिव  अमित नेगी जी व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहे।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में संक्रमण रोकने के लिए और माइक्रो लेवल प्लान तैयार किए जाएं। प्रदेश में टेस्टिंग अधिक से अधिक बढ़ाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विधानसभा से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समितियों का गठन किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नौजवानों के वैक्सीनेशन के साथ ही प्रदेशभर के दिव्यांग जनों के वैक्सीनेशन हेतु अलग से प्लान तैयार किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में मानसून की चुनौती को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पताल, कोविड केअर सेंटर में विद्युत आपूर्ति एवं जरूरी सुविधाओं की अभी से तैयारी कर ली जाए, ताकी समय से परेशानियों को दूर किया जा सके।

 

 

Exit mobile version