Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को दी ये बड़ी सौगात, धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

Dehradun - State Chief Minister Pushkar Singh Dhami today shared important information by interacting with the media personnel at the Media Center located at Dehradun Secretariat. During this, Chief Minister Dhami informed that with the efforts of the State Government, the Ministry of Road Transport and Highways, Government of India has approved the proposals of 42 roads and bridges under the Central Road Infrastructure Fund (CRIF) amounting to Rs.615.48 crore. Let us inform that on behalf of the people of the state, Chief Minister Dhami thanked Prime Minister Narendra Modi and Union Road Transport Minister Nitin Gadkari. Chief Minister Pushkar Singh Dhami said that under CRF, approvals worth Rs.1124.25 crore have been received in the four-year office of the present government. With this cooperation of the Government of India, the works of road and bridge construction in the state will be carried out properly.

देहरादून –  प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर अहम जानकारी साझा की  । इस दौरान मुख्यमंत्री धामी बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि (सीआरआइएफ) के अन्तर्गत 615.48 करोड़ रूपये 42 सड़क मार्ग और पुलों के प्रस्तावों को स्वीकृत कर दिया गए है।

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा किया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सीआरएफ के अन्तर्गत वर्तमान सरकार के चार साल के कार्यालय में 1124.25 करोड़ रुपये की स्वीकृतियां प्राप्त हो गयी है। भारत सरकार के इस सहयोग से प्रदेश में  सड़क और सेतु निर्माण के कार्य सही रुप में निर्वाहित होंगे ।

 

Exit mobile version