PM Expressed Gratitude : यूक्रेन और रूस के बीच सप्ताह भर से युद्ध जारी है. वहीं, यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल निकालने के लिए भारत सरकार का लगातार प्रयास जारी है. इसी क्रम में यूक्रेन में फंसे काशीपुर के अहमद शम्स और उनकी बहन मरियम गुरुवार को सकुशल घर पहुंचे. काशीपुर पहुंचने पर अहमद शम्स और मरियम का घर वालों ने स्वागत किया. इस दौरान अहमद शम्स और मरियम ने ईटीवी भारत से बातचीत कर यूक्रेन के हालातों को बताया.
PM Expressed Gratitude : काफी संख्या में भारतीय नागरिक फंसे हुए
बता दें कि, युद्ध के बीच यूक्रेन में काफी संख्या में भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. जिन्हें यूक्रेन से बाहल निकालने के लिए भारत सरकार का प्रयास जारी है. बता दें कि, यूक्रेन में काशीपुर के 8 छात्र-छात्राओं समेत कुल 9 लोग फंसे हुए थे. जिसमें से बीते रोज काशीपुर की कादंबिनी मिश्रा सकुशल अपने परिवार के बीच पहुंच गई हैं. वहीं, बीते शाम इंडियन एयरफोर्स के जहाज से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचे काशीपुर के अहमद शम्स और मरियम को लेने उनके माता-पिता खुद पहुंचे थे.
PM Expressed Gratitude : विनिसिया के हालातों के बारे में विस्तार से बताया
जहां गुरुवार सुबह 7 बजे दोनों भाई-बहन के पहुंचते ही अपने साथ निजी वाहन से लेकर अपने परिचित के यहां दिल्ली पहुंचे. जहां से वह देर रात अपने बेटे और बेटी को लेकर काशीपुर पहुंचे. अहमद शम्स ने कीव के हालात और मरियम ने विनिसिया के हालातों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि रूसी हमले के दौरान किस तरह से वह अपने आप को बचाते रहे. मरियम अंसारी ने यूक्रेन में भारतीय दूतावास के साथ-साथ भारत की सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा यूक्रेन में फंसे भारत के नागरिकों को निकालने की कोशिश की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों-भाई बहन लीवीव में मिले, जिसके बाद वे ट्रेन से बॉर्डर तक आए.
PM Expressed Gratitude : उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाए दो नोडल अफसर
रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते उत्तराखंडियों समेत कई भारतीय नागरिक यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए दो पुलिस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.