उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

आज से शुरु हुआ प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ अभियान

देहरादून। देहरादून नगर निगम ने एक नई पहल की शुरुआत की जिसके तहत शहर को साफ रखने व मास्क के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में ये अच्छा प्रयास किया गया है। विनय शंकर पाण्डेय ने प्लास्टिक लाओ-मास्क पाओ अभियान को नगर निगम परिसर से एचडीएफसी बैक एवं यूएनडीपी के साथ मिलकर प्रारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक, पॉलिथीन लाकर उसके बदले में मास्क ले सकता है। यह अभियान आज से आरंभ हो अगले 15 दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों में जैसे-गांधी पार्क, पैसिफिक मॉल, नगर निगम देहरादून कार्यालय और कई कॉलोनियों व अपार्टमैंट में संपर्क स्थापित करते हुए चलाया जायेगा।
इस अभियान के तहत जहां एक ओर कोरोना से लड़ने में मदद होगी वहीं दूसरी ओर शहर से प्लास्टिक, पॉलिथीन का कचरा भी कम होगा तथा सभी से यह भी अनुरोध किया गया कि गीला कचरे से सूखा कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग करें, ताकि हम शहर में बढ़ रहे मिश्रित कचरे के दुश्प्रभाव को भी कम सकेंगे। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त सोनिया पन्त, रोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त, संजय कुमार, रविन्द्र दयाल, यूएनडीपी के परियोजना अधिकारी, विद्या भूशण सिंह एवं वेस्टवारियर्स से नवीन उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0