Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधा रोपण जरूरी- विधायक बृजभूषण गैरोला

ज्योती यादव,डोईवाला। हरेला पर्व के अवसर पर पर्वतीय एनक्लेव डैसवाला केशवपुरी राजीव नगर में विधायक बृजभूषण गैरोला ने छायादार, फूलदार, औषधि वाले लगभग 50 पौधों का पौधारोपण किया।

विधायक गैरोंला ने कहा कि पौधारोपण के लिए मानसून का समय सबसे अधिक उपयुक्त समझा जाता है! ऐसे में यदि प्रत्येक नागरिक पौधा रोपण का संकल्प ले तो निश्चित तौर पर ही हम अपने नगर को और अधिक हरा भरा बना सकते हैं, वायु प्रदूषण की वजह से अस्थमा, उच्च रक्तचाप, फेफड़ों की बीमारियां, आंख का रोग, सर दर्द जैसी बीमारियां अधिक होती है उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में इतना प्रदूषण बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है इन सबसे छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधों को लगाना और पौधे की संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।

कार्यक्रम में पहुंचे थराली विधायक भोपाल राम टम्टा ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समय रहते आवश्यक कदम उठाने होंगे और आने वाली पीढ़ी को अधिक से अधिक पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित करना होगा हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम किसी भी त्यौहार या शुभ अवसर पर पौधारोपण जरूर करें।

इस मौके पर सभासद अमित कुमार,,राजेंद्र बिष्ट ,प्रमोद पांडे, विक्रम नेगी, राममूर्ति ताई,चंदन जायसवाल ,जसवंत सिंह रावत मनमोहन नौटियाल, हेमंत भारती, इंदू रावत दीपक नेगी दीपक रावत, महेंद्र सिंह,मदन रावत आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version