Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

यूएस में प्लेन क्रैश, टार्जन अभिनेता सहित लोगो की मौत

Seven people, including Tarzan actor Joe Lara, have died in the US plane crash. Joe Lara's wife also died in this accident. He married Gwen Shamblin in the year 2018 itself. Rutherford County Fire Rescue Captain John Ingle said in a statement that search and rescue operations are still continuing at Percy Priest Lake near Smyrna. County officials said the seven were identified as Brandon Hannah, Gwen S. Lara, William J. Lara, David L. Martin, Jennifer J. Martin, Jessica Walters and Jonathan Walters, all of whom were residents of Brentwood, Tennessee. After confirming with the family, their names have been made public. The Federal Aviation Administration said in a statement that the Cessna C501 plane crashed into Percy Priest Lake near Smyrna after flying from Smyrna Rutherford County Airport at 11pm on Saturday. The plane was on its way from Smyrna Rutherford County Airport to Palm Beach International Airport. The Tennessee Highway Patrol told news agencies that eyewitnesses had seen the plane fall into the water. Both the National Transportation Safety Board and the FAA are present at the scene.

यूएस प्लेन क्रैश में टार्जन अभिनेता जो लारा समेत सात लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में जो लारा की पत्नी की भी मौत हो गई। ग्वेन शम्बलिन से उन्होंने साल 2018 में ही शादी की थी। रदरफोर्ड काउंटी के ‘फायर रेस्क्यू’ कैप्टन जॉन इंगल ने एक बयान में बताया कि स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है। काउंटी अधिकारियों ने बताया कि इन सात लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जे लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के तौर पर हुई है और ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के निवासी थे। परिवार वालों से पुष्टि करने के बाद इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं।

संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान में बताया था कि स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से शनिवार दोपहर 11 बजे उड़ान भरने के बाद ‘सेसना सी501’ विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में गिर गया। विमान स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जा रहा था। टेनेसी राजमार्ग गश्त दल ने समाचार संस्थानों को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान को पानी में गिरते देखा था। घटनास्थल पर राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए दोनों मौजूद हैं।

 

 

 

Exit mobile version