Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

तीर्थ स्थलों को पर्यटन स्थल बनने से रोकना होगा– बृज भूषण गैरोला…!

ज्योति यादव, डोईवाला। आज मातृभूमि सेवा संगठन रामनगर डांडा, थानों में एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृज भूषण गैरोला मौजूद रहे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में आपदाओं के कारण प्रकृति का आवश्यक्ताओ से अधिक दोहन हो रहा है । साथ ही उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थलों को पर्यटन स्थल बनने से रोकना होगा।

विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल सिंह राणा ने इस अवसर पर युवाओं द्वारा किये जा रहे नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों पर नज़र रखनी चाहिए।
वृक्ष मित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने वक्ता के रूप में बोलते हुए पर्यावरण की रक्षा करने एवं प्रकति द्वारा प्रदत्त संसाधनों के संवर्धन पर जोर दिया ।
दूसरे सत्र में वक्ता के रूप में डॉ सुशील कोटनाला ने भारतीय संस्कृति, परिवार व्यवस्था पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आदर्श एवं संस्कारित जीवन पद्धति से जीवन जीने के उपायों पर चर्चा की ।
इसके अतिरिक्त मदन मोहन सेमवाल ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृभूमि सेवा संगठन के अध्यक्ष अमित कुकरेती एवं संचालन गिरीश तिवारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कुडियाल, महेश कुकरेती , ग्राम प्रधान कोटी मयचक, श्रीमती रेखा बहुगुणा, ग्राम प्रधान सिन्धवाल गांव, प्रदीप सिन्धवाल , संगठन के उपाध्यक्ष पवन मनवाल संगठन मंत्री जगवीर नेगी, कोषाध्यक्ष कुलदीप रावत, मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी ,सोशल मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी , जगदीश ग्रामीण, संदीप नेगी ,महेश कोठारी ,मनीष तिवारी ,योगेश कोठारी, मुकेश बहुगुणा, इंद्रमोहन बिंजोला ,वीरेंद्र बड़थ्वाल, मनोज बिंजोला ,सूरज बिंजोला , अनिल कृषाली, दुर्गा कोटनाला, मुकेश तिवारी, विकाश रावत, महिपाल कृषाली, सत्यपाल मनवाल, अजय मनवाल ,आनन्द खत्री,विशंभर दत्त तिवारी, प्रेम चमोली ,जगदीश तिवारी,मोहनलाल बिंजोला कुसुम तिवारी, मनीषा कोठारी उषा कोठारी ,नवीन चमोली आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version