Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

पी एंड जी हेल्थ देश के 20 शहरों में शुरू करेगी ‘‘ना ना एनीमिया बस यात्रा’’…!

ज्योति यादव,ऋषिकेश: आज आयरन डिफिशिएंसी डे 2022 मनाते हुए पी एंड जी हेल्थ ने फॉग्सी (द फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया) के साथ मिलकर आयरन की कमी से होने वाले एनीमिया के विषय में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास तेज कर दिया। इसके लिए ‘ना ना एनीमिया बस यात्रा’ शुरू की गई। प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मिलन थट्टे और फॉग्सी के अध्यक्ष डॉक्टर हृषीकेश पई द्वारा ऋषिकेश से आरंभ की गई ‘ना ना एनीमिया बस यात्रा’ 40 से ज्यादा दिनों में पांच राज्यों – उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल के 20 शहरों से होकर 4 जनवरी 2023 को कोलकाता में खत्म होगी।

प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मिलिंद थट्टे ने कहा कि पी एंड जी हेल्थ 50 से भी ज्यादा वर्षों से भारत में अपने प्रमुख ब्रांड लिवोजेन के जरिये आयरन की कमी के बारे में जागरूकता तथा शिक्षा के लिए समर्पित है। थ्व्ळैप् के साथ मिलकर ‘ना ना एनीमिया बस यात्रा’ के जरिये अंतिम छोर तक जागरूकता उत्पन्न करना और लोगों को आईरन डिफिशिएंसी एनीमिया के शुरुआती लक्षण पहचानने तथा उनसे निपटने के उपाय करने योग्य बनाना ही हमारा मकसद है। इस कार्यक्रम के तहत 5000 से अधिक लोगों की मुफ्त जांच की जाएगी, रक्तचाप नापा जाएगा और महिला रोग विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक के द्वारा स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।

Exit mobile version