देश में जल्द ही फाइजर की वैक्सीन उपलब्ध होने वाली है। इस बीच, एक अध्ययन में इस वैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया गया है। अध्ययन के मुताबिक, फाइजर की वैक्सीन कोरोना के खिलाफ जंग में थोड़ी कम असरदार है। फिर भी यह भारत में B.617.2 कोरोना वायरस स्ट्रेन से बचाव करने में सक्षम है। फ्रांस के पाश्चर इंस्टीट्यूट की एक स्टडी में यह दावा किया गया। पाश्चर इंस्टीट्यूट के निदेशक और इस स्टडी के को-ऑथर ओलिविर श्वार्ट्ज ने कहा कि प्रयोगशाला में परीक्षण के परिणामों के अनुसार, थोड़ी कम असरदार होने के बावजूद फाइजर वैक्सीन भारत में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से बचाव करने में सक्षम है। बता दें कि उनकी यह स्टडडी बायोरेक्सिव वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।इस अध्ययन में ओरलिंस शहर के 28 हेल्थवर्कर्स का सैंपल लिया गया। उनमें से 16 लोगों को फाइजर वैक्सीन की दोनों खुराक दी गई, जबकि 12 लोगों को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की एक डोज दी गई। जिन लोगों को फाइजर के डोज दिए गए, उनमें B.1.617 वैरिएंटके खिलाफ एंटीबॉडी में तीन गुना कमी देखी गई, लेकिन बावजूद इसके वे सुरक्षित थे। उन्हें कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की साथ यह परिस्थिति अलग थी।