Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सोशल मीडिया पर पीएफ कमिश्नर आलोक ने लूटी वाहवाही

देहरादून। जाने माने शायर और दिल्ली के पी एफ कमिश्नर आलोक यादव की ग़ज़ल “फिर आने का वादा करके पतझर में” का विडियो आज यूट्यूब म्यूजिक, सहित संगीत के तमाम डिजिटल प्लेट्फ़ोर्म्स एपल म्यूजिक , स्पोटिफ़ाइ, अमेज़न म्यूजिक , विंक, जियोसावन , रेसो, गाना, हँगामा, पर औडियो में भी रिलीज़ हुआ। उनके प्रशंसकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार था। हिज्र (विरह) की इस ग़ज़ल को सुप्रसिद्ध बॉलीवुड और सूफ़ी गायिका कविता सेठ ने गाया है। मुंबई से कविता सेठ ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आलोक यादव कि यह ग़ज़ल हृदयस्पर्शी है और बहुत अच्छी बन पड़ी है। उन्हे विश्वास है यह विडियो उनके प्रशंसकों को पसंद आयेगा और ग़ज़ल के चाहने वालों के लिए यह संग्रहणीय प्रस्तुति होगी। उन्होने कहा कि भविष्य में वे आलोक यादव कि और ग़ज़लें गा सकती हैं।
ग़ज़ल को संगीतबद्ध करने वाली संगीतकार जोड़ी ज्ञानदीप एवं रौनी ने इस अवसर पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुये कहा कि इस ग़ज़ल में कमाल कि बलाग़त और शेरियत है इसलिए उन्हे इसे कोम्पोज़ करने में बहुत मज़ा आया। ग़ज़ल का विडियो रवि पिक्चर्स मुंबई ने बनाया है। आलोक यादव कि गज़लें रेख़ता और कविताकोश जैसी वेबसाइट्स पर भी पढ़ी जा सकती हैं। उनकी ग़ज़लों की एक किताब “उसी के नाम“ का प्रकाशन इलाहाबाद के लोकभारती (राजकमल समूह ) प्रकाशन से 2016 में हुआ था जिसके अब तक दो संस्करण आ चुके हैं।

Exit mobile version