नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम आज फिर बढ़ गए, सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 17 पैसे और डीजल के दाम में 19 पैसे की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 82.66 रुपये तो डीजल 72.84 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें देश में 25 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई हैं.
तेल की कीमतें हर दिन तय की जाती हैं। हैरानी इस बात की है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें लगातार गिरी हैं। इस साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट के बाद लोग राहत की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन लोगों को केंद्र सरकार ने झटका दिया था। सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ा दिया था। इससे पहले साल 2014 में पेट्रोल पर टैक्स 9.48 रुपये प्रति लीटर था और डीजल पर 3.56 रुपये. नवंबर 2014 से जनवरी 2016 तक केंद्र सरकार ने इसमें नौ बार इजाफा किया। इन 15 सप्ताह में पेट्रोल पर ड्यूटी 11.77 और डीजल पर 13.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ी।