Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड में इतने रुपये प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल औऱ डीजल !

petrol-and-diesel-getting-so-much-rupees-per-liter-in-uttarakhand

देहरादून :लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से जनता परेशान है। देश के कई हिस्सों और राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये या 100 रुपये से अधिक में बिक रहा है. विपक्ष महंगाई को लेकर मोदी सरकार को घेरे हैं। वहीं बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में 13 जिलों में पेट्रोल डीजल अलग अलग दामों में बिक रहा है। कहीं पेट्रोल 90 रुपये के पार है। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में पेट्रोल 89.89 और डीजल 82.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

शहर पेट्रोल डीजल
देहरादून – 89.89 82.12
मसूरी – 90.70 82.78
हरिद्वार- 89.35 81.57
टनकपुर – 89.90 82.22
रुद्रपुर – 89.47 81.73
अल्मोड़ा- 90.13 82.34
बागेश्वर – 90.39 82.73
पिथौरागढ़ 91.31 83.54
काशीपुर – 89.80 82.11
चंपावत – 90.49 82.82
ऋषिकेश- 89.67 81.88

Exit mobile version