Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सोशल मीडिया पर भी चुनाव प्रचार के लिए लेनी होगी अनुमति…

ज्योती यादव,डोईवाला। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार के लिए उम्मीदवारों को मीडिया कंट्रोल सेंटर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर प्रचार किया गया तो उसके विरोध कार्रवाई हो सकती है।

उपजिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल ने बताया उम्मीदवारों को सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए मीडिया कंट्रोल सेंटर से अनुमति लेना जरूरी है। बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर प्रचार संबंधित सामग्री प्रसारित करने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। इसके अलावा धार्मिक स्थानों पर प्रचार प्रसार की अनुमति नहीं होगी। ऐसा करने पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version