Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार में लगातार अस्थि विसर्जन करने पहुच रहे लोग, कोविड प्रोटोकाल का हो रहा उल्लघंन

In view of the increasing transition of Haridwar-Corona, Corona curfew is in place in other districts of the state including Haridwar. At the same time, the police administration is continuously taking action against those who break the rules of the Corona curfew. In Haridwar too, invoices are being issued for people who break the rules. But on the other hand, a different view is being seen at Harki padi of Haridwar. Let me tell you that people, including Harki Paidi, are reaching to the ghats, due to which there is a huge crowd at the ghats. It is worth noting that people of Uttarakhand and other states are also reaching bone immersion Haridwar. Due to this initiative of the people, the corona infection is increasing in Haridwar. If we talk about all the districts of the state, Haridwar is in second place in case of corona infection. 768 new cases of corona were reported in the district on the previous day.

हरिद्वार –कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार सहित राज्य के अन्य जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है । वहीं पुलिस प्रशासम कोरोना कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है । हरिद्वार में भी नियम तोड़ने वाले लोगो के चालान हो रहे है । लेकिन दुसरी ओर हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है । आपको बता दे, कि हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों लोग करने पहुच रहे है , जिससे घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है । गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों के भी लोग  अस्थि विसर्जन हरिद्वार पहुच रहे है ।लोगो कि इस चहल – पहल के कारण हरिद्वार में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है । जीं हा राज्य के सभी जिलों की बात करें तो कोरोना संक्रमण के मामले में हरिद्वार दूसरे पायदान पर है । बीते दिन जिले में 768 कोरोना के नए मामले सामने आए थे ।

Exit mobile version