ज्योति यादव डोईवाला: लगातार बढ़ते तापमान के कारण क्षेत्र में पेयजल संकट भी बढ़ने लगा है। लोगों को पीने के पानी के लिए अब टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है जबकि पानी की व्यवस्था देख रहे जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी क्षेत्र में लगातार बढ़ती गर्मी को कारण बता रहे हैं।
रानीपोखरी क्षेत्र में लगातार पेयजल संकट गहराता जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्र की जनता बेहद परेशान और चिंतित है। पेयजल की समस्या से परेशान जनता शासन प्रशासन से इस समस्या को हल करने की मांग कर रही है। परंतु जैसे-जैसे समय बीत रहा है समस्या और विकराल हो रही है रानीपोखरी क्षेत्र में लगातार आबादी बढ़ने के साथ की आवासीय कॉलोनियों का तेजी से निर्माण हो रहा है लेकिन पानी के लिए वही पुरानी व्यवस्था के कारण पेयजल की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
स्थानीय ग्रामीण राजाराम जोशी ने शासन प्रशासन से ट्यूबवेल और पानी की टंकी बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में काफी पुरानी पानी की लाइन है और ट्यूबवेल भी काफी पुराने हैं जिस कारण क्षेत्र में पानी की समस्या हो रही है।