संवाददाता(देहरादून): राजधानी के प्रसिद्ध पलटन बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुवात के साथ ही हंगामा विरोध भी शुरू हो गया है।मौके पर सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट समेत कोतवाल व भारी फोर्स भी तैनात रहा।
व्यापारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि कोरोना काल मे व्यापार पहले ही ठप्प है त्योहार के सीजन जिसमे कुछ व्यापार की उम्मीद है उसी समय अतिक्रमण हटाओ अभियान की याद आ गई।कुछ समय तो व्यपारियो को दिया जाना चाहिए था।