Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना के बाद ‘ब्लैक फंगस’ की चपेट में आ रहे है राजधानी देहरादून के लोग

Amid growing infection of the Corona epidemic, fear of black fungus has started in the state. Let me tell you that many people are falling prey to black fungus in the state. At the same time, more cases of black fungus have been seen in the capital Dehradun. According to the information, many people are falling prey to black fungus after winning the war with a deadly infection like Corona. It is a matter of concern that the people are also dying after battling Corona's black fungus. However, the Health Department does not yet have data on deaths from black fungus. According to Dr. Vipul Kandwal, director of Arogyadham Hospital, there are many such corona-infected patients coming to his hospital who are also infected with black fungus. Vipul Kandwal says that to treat such patients, they are also being given antifungal vaccine and medicines along with corona. He also said that despite treating patients properly, many people are dying. Combining corona and black fungus together is making corona infection even more deadly. Which is a big challenge for physicians.

देहरादून – कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस का डर सताने लगा है । आपको बता दें कि प्रदेश में कई लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे है । वहीं राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के अधिक मामले देखे गए है । जानकारी के अनुसार कोरोना जैसे जानलेवा संक्रमण से जंग जीतने के बाद कई लोग ब्लैक फंगस के शिकार हो रहे है । चिंता की बात यह है  कि कोरोना के ब्लैक फंगस से जूझने के बाद लोगो की मौत भी हो रही है । हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के पास ब्लैक फंगस से हुई मौतों का आंकड़ा नहीं है।

आरोग्यधाम अस्पताल के निर्देशक डॉ विपुल कंडवाल की मानें तो उनके अस्पताल में कोरोना के कई ऐसे संक्रमित मरीज आ रहे हैं जो कि ब्लैक फंगस से भी संक्रमित है । विपुल कंडवाल का कहना है कि ऐसे मरीजों का उपचार करने के लिए उन्हें कोरोना के साथ एंटीफंगल वैक्सीन और दवाइयां भी दी जा रही है  । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों का ठीक से उपचार करने के बावजूद कई लोगों की जान जा रही है ।मसलन कोरोना और ब्लैक फंगस मिलकर कोरोना संक्रमण को और भी ज्यादा घातक बना रहा है । जो कि चिकित्सकों के लिए एक बड़ी चुनौती है ।

 

 

 

Exit mobile version