देहरादून – कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस का डर सताने लगा है । आपको बता दें कि प्रदेश में कई लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे है । वहीं राजधानी देहरादून में ब्लैक फंगस के अधिक मामले देखे गए है । जानकारी के अनुसार कोरोना जैसे जानलेवा संक्रमण से जंग जीतने के बाद कई लोग ब्लैक फंगस के शिकार हो रहे है । चिंता की बात यह है कि कोरोना के ब्लैक फंगस से जूझने के बाद लोगो की मौत भी हो रही है । हालांकि अभी तक स्वास्थ्य विभाग के पास ब्लैक फंगस से हुई मौतों का आंकड़ा नहीं है।
आरोग्यधाम अस्पताल के निर्देशक डॉ विपुल कंडवाल की मानें तो उनके अस्पताल में कोरोना के कई ऐसे संक्रमित मरीज आ रहे हैं जो कि ब्लैक फंगस से भी संक्रमित है । विपुल कंडवाल का कहना है कि ऐसे मरीजों का उपचार करने के लिए उन्हें कोरोना के साथ एंटीफंगल वैक्सीन और दवाइयां भी दी जा रही है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों का ठीक से उपचार करने के बावजूद कई लोगों की जान जा रही है ।मसलन कोरोना और ब्लैक फंगस मिलकर कोरोना संक्रमण को और भी ज्यादा घातक बना रहा है । जो कि चिकित्सकों के लिए एक बड़ी चुनौती है ।